मोदी की निरंकुशता की विरासत के कारण #गुजरात सरकार #COVID19 पर लगाम कसने में असफल: आनंद याग्निक

COVID-19 के फैलाव को रोकने की प्रक्रिया में गुजरात सरकार को मानो लकवा मार गया होI अहमदाबाद स्थित वक़ील और सामाजिक कार्यकर्ता आनंद याग्निक ने न्यूज़क्लिक से खास मुलाकात में कहा कि लॉकडाउन से एक महीने पहले हुए ट्रम्प-मोदी के विशाल महोत्सव के बावजूद विदेशी निवेशकों का राज्य में आना नामुमकिन ही लगता हैI